Details
छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाके से बहने वाली दो नदियाँ हैं। एक विख्यात महानदी और दूसरी कमज्ञात शिवनाथ। महानदी का पाट बहुत विस्तृत है लेकिन गहराई उस अनुपात में कम है। इसके विपरीत शिवनाथ एक मंझोले पाटवाली नदी है, जिसकी गहराई का अनुमान करना कई स्थानों पर तो एकदम मुश्किल हो जाता है। छत्तीसगढ़ की बुनावट और उसके चरित्र को लेकर जब बात उठती है तो लोग अक्सर या तो उसके विस्तार को नहीं समेट पाते या फिर उसकी गहराई आँकने में गलती कर जाते हैं। किनारे खड़े होकर आकलन करने वाली नजरों में छत्तीसगढ़ एक शान्तिप्रिय प्रदेश है, जहाँ के निवासी भोले-भाले (यानी बुद्ध बनाए जाने लायक) हैं और जो जीवन की हर परिस्थिति को नियति मानकर स्वीकार कर लेते हैं।
Additional Information
No Additional Information Available
About the writer
Customer Reviews
- No review available. Add your review. You can be the first.