Details
कम्प्यूटरीकृत सूचना प्रणाली, जिसे अंग्रेजी में सामान्यतः सिस्टम ही कहा जाता है, एक बृहद एवं बहु-आयामी विषय है। अंग्रेजी में कम्प्यूटरी जगत में सिस्टम शब्द को अनेक उपयोगों में लिया जाता है, इसलिए इस शब्द के अनेक अर्थ मान्य हैं। किस समय कौन-सा अर्थ मान्य होगा यह सम्बन्धित सन्दर्भ एवं प्रसंग पर निर्भर करता है। अतः इस शब्द के उपयोग से उत्पन्न सन्दिग्धता से बचने हेतु ही हमने इस पुस्तक के शीर्षक में सिस्टम का अर्थ कम्प्यूटरीकृत सूचना प्रणाली स्पष्ट कर दिया है। इसी विषय को अंग्रेजी पुस्तकों में सिस्टम नाम से जाना जाता है। इस पुस्तक में तथा अन्यथा भी सूचना प्रणाली एवं सूचना तन्त्र शब्दों को पर्यायवाची माना गया है।
Additional Information
No Additional Information Available
About the writer
RAM BANSAL 'VIGYACHARYA'

Customer Reviews
- No review available. Add your review. You can be the first.