Details
वरिष्ठ कथाकार और नाटककार असगर वज़ाहत को लोहिया साहित्य सम्मान देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से दिया जाने वाला दूसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है। असगर वजाहत हिन्दी के उन चुनिन्दा रचनाकारों में से हैं जिन्होंने हिन्दी के दायरे का सर्जनात्मक विस्तार किया है और अपनी बेहतरीन रचनाओं से उसे भारतीय साहित्य की श्रेष्ठ परम्पराओं के समकक्ष ला खड़ा किया है। अपनी कथा कृतियों में जहाँ उन्होंने किस्सागोई के नये ठाठ को बरकरार रखते हुए एक पूरे इतिहास और समाज की बारीकियों का चित्रण किया है वहीं नाट्यकृतियों में नाट्यधर्मिता का निर्वाह करते हुए साम्प्रादायिकता के चेहरे को बेनकाब किया है।
Additional Information
No Additional Information Available
About the writer
ASGHAR WAJAHAT

Books by ASGHAR WAJAHAT
Customer Reviews
- No review available. Add your review. You can be the first.