Details
पत्रकारिता एक विज्ञान है और कला भी। इसका शास्त्रीय, सैद्धांतिक और यांत्रिक प्रक्रिया-सम्बन्धी व्यावहारिक अध्ययन इसे विज्ञान की कोटि में ले आता है, तो इसका सर्जनात्मक पहलू इसे कलात्मकता प्रदान करता है। पत्रकारिता के समस्त तंत्र की संश्लिष्टता आज विशिष्ट दक्षता की अपेक्षा रखती है। यह दक्षता पत्रों-पत्रकारों की अपनी भाषा में हो तभी उसकी सार्थक उपयोगिता है। इसी तथ्य को दृष्टि में रखकर प्रस्तुत कोश में पत्रकारिता के विविध अंगों, कार्यों, प्रकार्यों, नियमों, प्रतिमानों, आदर्शों, सिद्धान्तों, यन्त्रों, तंत्रों, एजेंसियों तथा कानूनों आदि की हिन्दी में विशद जानकारी नागरी अक्षर-क्रमानुसार दी गयी है। इस जानकारी को और अधिक समृद्ध करने के लिए प्रत्येक परिभाषेय और व्याख्येय शब्द, पद, पदांश या वाक्यांश के सामने कोष्ठकों में अंग्रेजी पर्याय भी दिये गये हैं। सभी शब्दों का परिचय देते समय यह प्रयत्न रहा है कि उनका सर्वांगपूर्ण, समग्र प्राविधिक स्वरूप संक्षेप में ही भली-भाँति स्पष्ट हो जाए। परिशिष्ट में दिये गये प्रूफ-संशोधन चिन्हों के साथ उनके संकेतार्थ भी हैं, जिससे नवपत्रकारों को प्रूफ-संशोधन में सहायता मिलेगी। कोश के अन्त में पत्रकारिता-सम्बन्धी समस्त शब्दावली अंग्रेजी अनुक्रमणिका हिन्दी-पर्यायों सहित दे दी गयी है।
Additional Information
No Additional Information Available
About the writer
DR. SUDHINDRA KUMAR

Books by DR. SUDHINDRA KUMAR
Customer Reviews
-
vikash kumar mahto
- amit
-
amit
Quality Price Value