BHARAT YAYAVAR

भारत यायावर जन्म-8 दिसम्बर, 1954 हज़ारीबाग में। प्रारम्भिक जीवन बेहद अभावों और तकलीफ़ में गुजरा। ट्यूशन पढ़ाकर उच्च शिक्षा अजित की। सम्प्रति—चास महाविद्यालय, चास में हिन्दी प्राध्यापक। लम्बे समय से फणीश्वरनाथ रेणु पर शोधकार्य कर रहे हैं। रेणु की असंकलित-अप्रकाशित रचनाओं की पन्द्रह पुस्तकों का संपादन। 'महावीर प्रसाद द्विवेदी रचनावली' एवं 'रेणुरचनावली' के संपादन में आजकल व्यस्त। हिन्दी की प्रमुख साहित्यिक पत्रिका 'विपक्ष' का संपादन। 'बेचैनी' कविता-संग्रह प्रकाशित। सम्पर्क-हिन्दी विभाग, चास महाविद्यालय, चास, बोकारो-827013 (बिहार)