Details
‘आजादी के दस्तावेज़’ पुस्तक माला के अन्तर्गत ‘ग़दर पार्टी के इनकलाबी नेता’ पुस्तक का पुनः प्रकाशन हो रहा है। छठे दशक के मध्य में पहली बार प्रकाशित हुई इस पुस्तक के लेखक श्री रणधीर सिंह विचारों से एक प्रतिबद्ध कम्युनिस्ट हैं। इसीलिए राष्ट्रीय स्वाधीनता आन्दोलन में ग़दर पार्टी के महत्त्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कई ऐसी बातों की ओर ध्यान दिलाया है, जिनकी पहले अनदेखी होती आयी थी। ग़दर पार्टी की स्थापना ब्रिटिश के खिलाफ विद्रोह करके देश को आजाद कराने की भावना से 1857 के ग़दर की स्मृति में, पंजाब के कुछेक खांटी किसानों ने सन् 1913 में विदेशी भूमि पर की थी। यह वह समय था जब बंग-भंग से गरमाये देश के माहौल में खुदीराम बोस, कन्हाईलाल दत्त आदि बंगाल के अनेक क्रांतिकारी शहादत दे चुके थे और चाँदनी चौक, दिल्ली का इतिहास प्रसिद्ध बमकांड सुर्खियों में आ चुका था। उसी संक्रमण काल में, न सिर्फ यह कि देश से दूर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में ‘ग़दर आन्दोलन’ की दागबेल डाली गयी, बल्कि ‘दुनिया में जहाँ कहीं भी गुलामी के खिलाफ लड़ाई चले, उसमें हिस्सा लेकर ग़दर पार्टी के सदस्य का पुनीत कर्तव्य ठहराया गया।’
Additional Information
No Additional Information Available
About the writer
RANDHIR SINGH

Books by RANDHIR SINGH
Customer Reviews
- No review available. Add your review. You can be the first.