Details
गणित सीखने की शुरुआत वस्तुओं को गिनने से होती है। जब बच्चे गिनती सीख लेते हैं। तो संख्याओं को जोड़ने, घटाने, गुणा करने तथा भाग देने की प्रक्रियाएँ शुरू करते हैं। ये क्रियाएँ बच्चे प्रायः कंकड़ों, तीलियों, स्लेट पर गोले बनाकर या लाइनें खींचकर, अँगुलियों अथवा अँगुलियों पर बनी धारियों की सहायता से करते हैं। संख्याओं को जोड़ने, घटाने, पहाड़े बनाने, गुणा करने तथा भाग देने की क्रियाओं को गिनती तालिका पर बहुत ही सुगमता से किया जा सकता है।
Additional Information
No Additional Information Available
About the writer
Customer Reviews
- No review available. Add your review. You can be the first.