Details
इस पुस्तक के दो लक्षित पाठक वर्ग हैं-एक, वह वर्ग जो कम्प्यूटर जगत से अनभिज्ञ है किन्तु इस आश्चर्यजनक मशीन के बारे में ज्ञान प्राप्त करना चाहता है, तथा दूसरा वह वर्ग जो कम्प्यूटर का अल्प ज्ञान प्राप्त करने के बाद इसका उपयोग कर रहा है अथवा करना चाहता है। दोनों ही वर्गों की आवश्यकताएँ यह पुस्तक पूरी करती है। पुस्तक में कम्प्यूटर के अंग-प्रत्यंगों का ज्ञान कराते हुए उनकी अलग-अलग तथा संयुक्त रूप से कार्यप्रणालियों को स्पष्ट किया गया है। साथ ही कम्प्यूटर के सार्थक उपयोगों हेतु मार्गदर्शन दिया गया है।
Additional Information
No Additional Information Available
About the writer
RAM BANSAL 'VIGYACHARYA'

Customer Reviews
- No review available. Add your review. You can be the first.