Details
उन्होंने अपनी ठुमरियों और दादरों में पूरबी लास्य का जो पुट लगाया, उसने दिल टूटने को भी दिलकश बना दिया। -सलीम किदवई उनके माथे पर शिकन न होती, ख़ूबसूरत हाथ हारमोनियम पर पानी की तरह चलते, वह आज़ाद पंछी की तरह गातीं। -शीला धर ऐसा मालूम होता था, जैसे उन्होंने उस सबको जज़्ब कर लिया हो, जो उनकी ग़ज़लें व्यक्त करती थीं, जैसे वे बड़ी गहराई से उस सबको महसूस करती हों, जो उनके गीतों के शायरों ने अनुभव किया था। -प्रकाश वढेरा मैं ग़ज़ल इसलिए कहता हूँ, ताकि मैं ग़ज़ल यानी बेगम अख़्तर से नज़दीक हो जाऊँ। -कैफ़ी आज़ादी वे बेहतरी की तलाश में थीं, वे नफषसत से भरी हुई थीं और वजषदारी की तलबगार थीं। -शान्ती हीरानन्द एक यारबाश और शहाना औरत, जिसने अपनी तन्हाई को दोस्त बनाया और दुनिया के फ़रेब से ऊपर उठकर प्रेम और विरह की गुलूकारी की। -रीता गांगुली उनकी लय की पकड़ और समय की समझ चकित करती है। समय को पकड़ने की एक सायास कोशिश न लगकर ऐसा आभास होता है, जैसे वो ताल और लयकारी के ऊपर तैर रही हों। -अनीश प्रधान वो जो दुगुन-तिगुन के समय आवाज़ लहरा के भारी हो जाती थी, वही तो कमाल का था बेगम अख़्तर में। -उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ भारतीय उपशास्त्रीय संगीत गायन में बेगम अख़्तर का योगदान अतुलनीय है। ठुमरी की उन विधाओं की प्रेरणा और विकास के लिए, जिन्हें आज हम ‘अख़्तरी का मुहावरा’ या ‘ठुमरी का अख़्तर घराना’ कहते हैं। -उषा वासुदेव
Additional Information
No Additional Information Available
About the writer
ED. YATINDRA MISHRA

Books by ED. YATINDRA MISHRA
- KUNWAR NARAYAN : SANSAR
- KUNWAR NARAYAN : UPASWTHITI-2
- KALA KA SOUNDARYA (4VOL.SET)
- BHAIRAVI : AKK MAHADEVI KI KAVITYAYEN
- AJNEYA : JITNA TUMHARA SACH HAI
- AYODHYA TATHA ANYA KAVITAYEY
- AGYEYA : JITNA TUMHARA SACH HAI
- GIRIJA
- DEVPRIYA
- VISMAY KA BAKHAN
- VIBHAS
- THE LAST WEAVE
- Lata : Sur Gatha
- Lata : Sur Gatha
- Shaharnama Faizabad
- Shaharnama Faizabad
- Akhtari : Soz Aur Saaz Ka Afsana
- Akhtari : Soz Aur Saaz Ka Afsana
- Devpriya
Customer Reviews
- No review available. Add your review. You can be the first.