Details
स्मृति गंगा
Additional Information
भारत एक ऐसा देश है, जहाँ राजनीति, समाज, साहित्य, संस्कृति, धर्म एवं अन्य क्षेत्रों के कई लोगों ने विश्वस्तरीय पहचान बनाई है। किसी भी भाषा के लिए यह गर्व का विषय है कि वह अपने देश की विलक्षण प्रतिभाओं के जीवन प्रसंगों को अभिव्यक्ति दे। ऐसे प्रतिभाशाली एवं स्वनामधन्य लोगों के जीवन पर बहुत कम लिखा जाता है क्योंकि उनके भीतर की सूक्ष्म मानसिक एवं प्रेरणात्मक क्रियाओं को निकट से देखकर, पहचानना और उसे वैसे ही अभिव्यक्ति करना एक जटिल क्रिया है। प्रस्तुत पुस्तक के माध्यम से पं. सुधाकर पाण्डेय ने हिन्दी भाषा और साहित्य को यह गौरव प्रदान करने का महती प्रयास किया है। वे स्वयं हिन्दी के प्रचारक एवं साहित्यकार तो रहे ही हैं, लेकिन उनका जीवन कभी राजनीतिज्ञ, पत्रकार तथा अध्यापक के रूप में भी संघर्षरत रहा है। इसी संघर्ष में वे जिन विभूतियों के निकट सम्पर्क में आए, यह पुस्तक उन्हीं लोगों के जीवन का साक्ष्य है। ये संस्मरण नागरी पत्रिका की संस्मरण श्रृंखला में निरन्तर छपते रहे हैं, जिनमें से कुछ का चयन कर आज हिन्दी जगत् को 'स्मृति गंगा' के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। आशा है पाठकों को इन विभूतियों के आन्तरिक जीवन की अप्रकाशित झलक मिलेगी और उनके बाद मूल्यांकन की नई दृष्टि भी।
About the writer
Sudhakar Pandey

Books by Sudhakar Pandey
Customer Reviews
- No review available. Add your review. You can be the first.