Dainik Jagran | Hindi Sahitya Ka Itihas Adhayayan Ki Nayi Drishti - Doosra Padav
Date: 8-8-2020

वाणी डिजिटल : शिक्षा शृंखला और प्रभाकर सिंह, बीएचयू वाराणसी की ओर से आयोजित हिन्दी साहित्य का इतिहास: अध्ययन की नयी दृष्टि, विचारधारा और विमर्श का दूसरा पड़ाव 6 अगस्त 2020 से शुरू किया गया। पहले पड़ाव को 5 लाख पाठकों ने सराहा, और वीडियो के 30,000 से अधिक शेयर हुए।
दूसरे पड़ाव में 16 व्याख्यानों की श्रृंखला का पहला व्याख्यान सुप्रसिद्ध आलोचक माधव हाड़ा ने दिया। विषय ‘हिन्दी के कथेतर गद्य’ पर केन्द्रित था। और दूसरे दिन सुप्रसिद्ध आलोचक मीडिया विशेषज्ञ और स्तम्भ लेखक सुधीश पचौरी ने ‘उत्तर-आधुनिकता और उत्तर-आधुनिकतावाद’ पर कई वैचारिक और अवधारणा से युक्त बातें कहीं।
https://kitab.samaypatrika.com/2020/08/vani-digital.html
<< Back to Media News List